अल्मोड़ा न्यूज: भटकोट की टीम के नाम रहा फाइनल मुकाबला, बग्वालीपोखर में रोमांचक रही बॉलीवाल प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायुवा मंगल दल बग्वालीपोखर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हो गई। जिसमें कुल आठ टीमों ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
युवा मंगल दल बग्वालीपोखर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हो गई। जिसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया और भटकोट की टीम ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
उल्लेखनीय है कि बग्वालीपोखर में युवा मंगल दल द्वारा आयाेजित तीन दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता में द्वाराहाट ब्लाक की 8 टीमों ने हिस्सा लिया। गत 16 नवंबर से शुरू हुई यह प्रतियोगिता गत आज संपन्न हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में भटकोट (चौखुटिया) और रानीखेत—बी की टीमें भिड़ी। फाइनल मुकाबले में भटकोट की टीम ने रानीखेत की टीम को तीन राउंड हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विजेता टीम को पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5000 रुपये की धनराशि दी। इस धनराशि के अलावा विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। उप विजेता को अनिल साही द्वारा 3000 रुपये और ट्रॉफी दी गई। यह पुरस्कार प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रदान किए। जिसमें अनिल साही मुख्य अतिथि तथा पूर्व विधायक मदन बिष्ट के सुपुत्र संजय बिष्ट विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर आयोजक देवेंद्र भंडारी, भूपेंद्र भंडारी, कुलदीप सिंह भंडारी, दीपक भंडारी, हरीश भंडारी, मनोहर सिंह भंडारी, शंकर भंडारी, वीरेंद्र भंडारी, नीरज, सूरज, भूपेंद्र, कानू भंडारी, विनोद भंडारी आदि खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *