
हल्द्वानी| आज शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त जगत सिंह पुत्र स्व. तेज सिंह निवासी पूरनपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी को 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जिला नैनीताल की सीमा से बाहर किया गया।
अभियुक्त जगत सिंह लगातार अवैध धनोपार्जन हेतु कई वर्षो से अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री का कार्य का किया जा रहा था। जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी पर कई अभियोग दर्ज है।
अभियुक्त ने धन बल के आधार पर क्षेत्र की जनता को अक्सर डराया धमकाया जाता है, जिससे अभियुक्त जगत सिह से आम जनता में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है तथा अभियुक्त जगत सिंह थाना कालाढूंगी का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसके विरुद्ध निम्नलिखित FIR दर्ज है।