सीएनई रिपोर्टर, चंपावत
उत्तराखंड की होनहार छात्रा अंकित जोशी ने देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में शामिल Indian Institute Of Management–Nagpur से मैनेजमेंट की पढ़ाई में गोल्ड मेडल Gold Meda हासिल किया है। अंकिता को गत 23 अप्रैल को नागपुर में आयोजित दीक्षा समारोह में इस सम्मान से नवाजा गया।
उल्लेखनीय है कि होनहार अंकिता जोशी चम्पावत Champawat के लटौली गांव निवासी संजय जोशी व तारा जोशी की बिटिया है। उन्होंने कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर University of Agriculture and Technology Pantnagar से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में वह टाप 10 में रही थी। अंकिता जोशी वर्तमान में गुड़गांव की एक Multinational Company में कार्यरत हैं।
अंकिता के परिजन उनकी इस उपलब्धि पर बहुत उत्साहित हैं। उनका कहना है कि उनकी बिटिया बचपन से ही काफी होनहार छात्रा रही है और हमेशा कुछ नया कर गुजरने की उसनकी तमन्ना रहती है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में वह उल्लेखनीय मुकाम हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी।