पंतनगर न्यूज : जमीन की एवज में यूनिवर्सिटी के लिए यथाशीघ्र 25 हजार करोड़ का रिवाल्विंग फंड बनाए सरकार : उपाध्याय

पंतनगर। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व किसान नेता गणेश उपाध्याय ने कहा है कि पंतनगर विश्वविद्यालय जो एशिया की प्रथम नंबर कृषि विश्वविद्यालय हुआ करता था,…

पंतनगर। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व किसान नेता गणेश उपाध्याय ने कहा है कि पंतनगर विश्वविद्यालय जो एशिया की प्रथम नंबर कृषि विश्वविद्यालय हुआ करता था, जिसे पूर्व में हरित क्रांति की जननी कहा जाता था। आज यह विश्वविद्यालय उत्तराखंड सरकार की अनदेखी की वजह से, जिन वैज्ञानिक द्वारा शोध, अनुसंधान व कर्मचारियों के बदौलत उपलब्धि हासिल की। उन लोगों को ही वेतन नहीं मिल पा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय को जिस सोच देश से प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु ने 16500 एकड़ जमीन देकर आत्मनिर्भर विश्वविद्यालय बनने की तहत किया था तथा 2005 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी ने 6500 एकड़ जमीन सिडकुल हेतु ली, उसके एवज 271 करोड़ रुपए का रिवाल्विंग फंड और 359 कर्मचारियों की नई नियुक्ति का रास्ता खोला था।

उपाध्याय ने कहा कि इससे क्षेत्र का विकास के साथ-साथ बेरोजगार को रोजगार मिला और जमीन की मूल्य 100 गुना बढ़ गए। उत्तराखंड सरकार को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एवज में जो जमीन 1072 एकड़ व दूसरे फेस 1600 एकड़ जमीन लेने की जो बात हो रही है,उसके एवज में यथाशीघ्र 25 हजार करोड़ का रिवाल्विंग फंड बनाए,जिससे पूर्व की भांति विश्वविद्यालय कीर्ति स्थापित कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *