Himachal
सोलन : नालागढ़ विकास खण्ड में प्रथम चरण का मतदान समाप्त, लोगों ने चुनी अपनी छोटी सरकार
सोलन। जिले के विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के लिए शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रथम चरण के लिए आज जिला के नालागढ़ विकास खण्ड की 26 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। नालागढ़ विकास खण्ड में ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत बारियां, बवासनी, बघेरी, भटोलीकलां, धरमाणा, दिग्गल, गागुवाल, घड़याच, जुखाड़ी, करसौली, खेड़ा, कश्मीरपुर, लेही, मनलोग कलां, मलौण, मंझोली, मटूली, नवाग्राम, पोले दा खाला, रेडू उपरला, राजपुरा, रिया, रामशहर, सौर, सरौर तथा थाना में मतदान किया गया।
देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती