अल्मोड़ा : बहुचर्चित जगदीश हत्याकांड पर भड़का आक्रोश, धरना-प्रदर्शन

⏩ मृतक को दी श्रद्धांजलि, जमकर नारेबाजी ⏩ जिला व पुलिस प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उपपा नेता जगदीश चंद्र की…

⏩ मृतक को दी श्रद्धांजलि, जमकर नारेबाजी

⏩ जिला व पुलिस प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उपपा नेता जगदीश चंद्र की हत्या के विरोध में आज यहां गांधी पार्क में विभिन्न संगठनों ने धरना देते हुए स्व. जगदीश चंद्र को श्रद्धांजलि दी। विभिन्न संगठनों के लोग दोपहर गांधी पार्क में जुटे, जहां उन्होंने इस हत्याकांड के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद धरने पर बैठ गए, जहां श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें मामले पर जिला व पुलिस प्रशासन पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री की चुप्पी पर आश्चर्य प्रकट किया।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रकरण में जिला एवं पुलिस प्रशासन ने घोर लापरवाही बरती है। उनका कहना था कि यदि प्रशासन थोड़ा भी गंभीर होता, तो इस जघन्य हत्याकांड को रोका जा सकता था। उन्होंने डीआईजी के उस बयान पर भी गहरी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने जगदीश चंद्र का बताये गए पते पर नहीं मिलने की बात कही गई है। वक्ताओं ने कहा कि जगदीश चंद्र और उसकी पत्नी ने जिन लोगों से अपनी जान का खतरा बताया था, पुलिस द्वारा उन पर नजर रखी जानी चाहिए थी, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा वक्ताओं ने इस मामले पर जन प्रतिनिधियों एवं मुख्यमंत्री की चुप्पी पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि इस चुप्पी से मामले में राज्य सरकार की संलिप्तता जाहिर हो रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

सभा में हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने, मृतक की पत्नी व बहन को समुचित संरक्षण व सरकारी नौकरी देने, और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की गयी। धरने में संकल्प लिया कि समाज में फैले जातिवाद एवं मनुवाद के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। तय हुआ कि आगामी 11 सितम्बर को भिकियासैंण में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन के दौरानं वक्ताओं ने राज्य में फैल रहे धार्मिक एवं जातीय उन्माद पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए सभी प्रगतिशील सामाजिक, राजनैतिक संगठनों/व्यक्तियों से एकजुट होकर संघर्ष में शामिल होने की अपील की। (आगे पढें)

धरने को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अखिल भारतीय किसान सभा के दिनेश पांडे, जनवादी महिला समिति की सुनीता पांडे, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेश परिहार, उत्तराखण्ड छात्र संगठन की भारती पांडे, दीक्षा सुयाल, भावना पांडे, उत्तराखंड लोक वाहिनी केे दयाकृष्ण कांडपाल, नरेश नौरियाल, एडवोकेट प्रेम राम, जीवन चन्द्र, सुनील ग्वाल, बाल प्रहरी के संपादक उदय किरौला, उपपा की केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, धीरेन्द्र मोहन पंत, वंदना कोहली आदि ने संबोधित किया। सभा का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर जोशी व एड. नारायण राम ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *