ALMORA BREAKING NEWS: आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने सड़क पर उतरकर उठाई आवाज, अल्मोड़ा में धरना—प्रदर्शन, सभा में उठाई मांगें और मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यहां आंगनबाड़ी कार्य​कर्तियों ने मंगलवार को यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और गांधी पार्क में धरना…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यहां आंगनबाड़ी कार्य​कर्तियों ने मंगलवार को यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और गांधी पार्क में धरना देकर सभा की। सभा में उन्होंने लंबे समय से उठाई जा रही मांगों की पूर्ति नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताई और सरकार को चेतावनी दी कि यदि समय रहते मांगों की पूर्ति नहीं हुई, तो आंदोलन की धार तेज की जाएगी।
भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अल्मोड़ा ने अल्मोड़ा माल रोड में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मांगें लंबित रखने के लिए सरकार को कोसा। गांधी पार्क में धरने के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि एक ओर सारे विश्व में महिलाओं के सम्मान की बातें हो रही हैंं। वहीं दिन—रात पूर्ण निष्ठा से सेवा दे रही और कोरोनाकाल में जिम्मेदारी के साथ सहयोग प्रदान करने वाली आंगनबाड़ी कर्मचारियों की जायज मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। उन्होंने अपनी मांगों के लिए संघर्ष करने की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांगों पर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन चलेगा। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। बाद में उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से मांगपत्र मुख्यमंत्री को भेजा।
प्रदर्शन में संघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रभा फर्तियाल, भगवती बिष्ट, दीपिका बोरा, सावित्री मेहरा, लक्ष्मी मेहरा, नीमा पाटनी, माया वाणी, बबीता देवी, मंजू नेगी, गुंजन जोशी, विजया पांडे, लक्ष्मी देवी, हेमा नेगी, विमला पांडे, गंगा भंडारी, मीरा तिवारी, प्रेमा पांडे, पार्वती देवी, भगवती बिष्ट, कमला देवी, रेखा गोस्वामी, हंसी जीना, आशा बेलवाल, मीना उप्रेती समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी उपस्थित हुईं।
ये प्रमुख मांगें उठाई
— आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और सामाजिक सुरक्षा देकर उच्च श्रेणी में शामिल किया जाए।
— प्रतिमाह न्यूनतम 24 हजार रुपये देते हुए पेंशन ग्रेज्युटी एवं स्वास्थ्य लाभ दिया जाए।
— आंगनबाड़ी, आशा फेसिलेटर, व स्कीम महिला कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की भांति अर्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश, चिकित्सा अवकाश व विभिन्न त्यौहारों पर​ मिलने वाले अवकाश प्रदान किए जाएं।
— प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाए।
— आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक विद्यालय की मान्यता प्रदान करते हुए कार्यकर्मियों को शिक्षक का सम्मान​जनक पद प्रदान किया जाए।
— आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को सुपरवाइजर पद पर पदोन्नति दी जाए।
— आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को यात्रा भत्ता दिया जाए।
—————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *