सोमेश्वर: चारू ने विद्यालय में मारा हाथ, आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर का परिणाम शत-प्रतिशत

सोमेश्वर। सोमवार को घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के 12वीं की परीक्षा के परीक्षाफल में आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर का परीक्षा…

सोमेश्वर। सोमवार को घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के 12वीं की परीक्षा के परीक्षाफल में आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। मानविकी वर्ग में चारू रौतेला ने 88 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चारू ने इतिहास विषय में सर्वाधिक 93 अंक, राजनीति विज्ञान में 92 अंक, भूगोल में 90 अंक प्राप्त किए। वहीं विद्यालय की मेघा नेगी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेघा ने इतिहास विषय में सर्वाधिक 91 अंक, राजनीति विज्ञान में 90 अंक प्राप्त किए। वहीं राहुल पांडे ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक 94 अंक प्राप्त किए। इनके अलावा मोहम्मद शुजाउद्दीन कादरी ने 85.5 अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने शारीरिक विज्ञान में अधिकतम 97 अंक प्राप्त किए। रिया भाकुनी विज्ञान वर्ग में 85.2 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने अंग्रेजी में 91 अंक, भौतिक विज्ञान में अधिकतम 92 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 90 फीसदी विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। मोहम्मद शुजाउद्दीन व प्राची बोरा ने अंग्रेजी में सर्वाधिक 95 अंक प्राप्त किए। भौतिक विज्ञान में शुजाउद्दीन व भानुदय भंडारी ने अधिकतम 93 अंक प्राप्त किए। जीव विज्ञान में राहुल पांडे ने अधिकतम 85 अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन पर विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों ने प्रसन्न्ता व्यक्त की और बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *