सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
वन विभाग में तैनात क्लर्क के बैंक खाते से 41,200 रुपये किसी ने निकाल लिए गए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच से की है। उन्होंने कहा कि धनराशि निकासी के मैसेज नहीं आने से उन्हें घटना का पता देर से चला। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामला पंजीकृत करने और धनराशि वापस दिलाने की मांग की है।
विकासखंड के नैल गांव निवासी बलवंत सिंह रावत पुत्र नारायण सिंह रावत वन विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। उनका खाता एसबीआइ रवांइखाल में है। उनके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 27 मई से लगातार 11 जून तक चरणबद्ध तरीके से धनराशि निकाली। उन्होंने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 27 जून को 400, 800, दो बार चार हजार, 28 जून को दो बार चार हजार, 29 को 1600, तीस को दो बार चार-चार हजार एक बार 4400 रुपये, तीन मई को 400, चार हजार, पांच मई को चार हजार और 11 मई को 1600 रुपये की निकासी की गई है। उन्होंने बताया कि उनकी खाते से 41,200 रुपये निकाल लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर कोई फोन भी नहीं आया। किसी भी प्रकार की ओटीपी भी नहीं आई, जबकि एटीएम भी उनके पास रहता है। उन्होंने पुलिस से अज्ञात के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए धनराशि वापस लौटाने की मांग की है। इधर, कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि मामला साइबर क्राइम ब्रांच को भेजा जा रहा है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : नहाते वक्त पानी के गड्ढे में डूब गये दो किशोर, मौत
कोरोना बुलेटिन : उत्तराखंड में मौतों की संख्या में गिरावट, 353 नए मामले, 398 डिस्चार्ज
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गांव के पास गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज