अमूल दूध फिर हुआ महंगा, आपकी जेब पर पड़ेगा इतना असर
सांकेतिक फोटो

Amul Milk Price Hike | एक बार फिर देश की बड़ी कंपनी अमूल ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। कंपनी ने गुजरात में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। नई दरें आज यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू हो चुकी हैं।

जानें दूध के नए रेट्स

इस बढ़ोतरी के बाद अब गुजरात में आधा लीटर दूध अमूल गोल्ड के 32 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अमूल ताजा के आधा लीटर पैकेट के लिए 26 रुपये और अमूल शक्ति के लिए 29 रुपये देना होगा। वहीं एक लीटर अमूल गोल्ड के लिए 64 रुपये, अमूल शक्ति के लिए 58 रुपये और अमूल ताजा के लिए 52 रुपये का शुल्क देना होगा। इससे पहले GCMMF ने पिछले साल अगस्त में गुजरात में दूध के दाम में इजाफा किया था। हालांकि, अमूल (Amul Milk) ने पूरे देश में दूध की कीमतों में फिलहाल बढ़ोतरी का ऐलान नहीं किया है।

क्यों महंगा हुआ दूध?

गुजरात में अमूल दूध (Amul Milk) के दाम में इजाफे पीछे कंपनी ने बयान देकर जानकारी दी है कि पिछले कुछ महीनों में दूध के उत्पादन और लागत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले कुछ महीनों में जानवरों के चारे की कीमतों में 13 से 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। ऐसे में किसानों की लागत मूल्य में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसके बाद कंपनी ने अब राज्य में दूध की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है। ध्यान देने वाली बात ये है कि अमूल में पिछले कई महीनों में कई बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है। ऐसे में इसका असर लोगों की जेब पर दिख रहा है।

कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता…ऐसे आज से 13 बड़े बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here