गजब : कोतवाली में आया अजीब मामला, दर्ज हुआ चूहा चोरी का मुकदमा

सीएनई डेस्क अकसर घरों, दुकानों और दफ्तरों आदि में बिन बुलाये मेहमानों की तरह चूहे घुसे चले आते हैं और काफी नुकसान करते हैं। घरों-दुकानों…

सीएनई डेस्क

अकसर घरों, दुकानों और दफ्तरों आदि में बिन बुलाये मेहमानों की तरह चूहे घुसे चले आते हैं और काफी नुकसान करते हैं। घरों-दुकानों में नुकसान पहुंचाने के अलावा यह तो किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर दिया करते हैं। प्लेग जैसी बीमारियां फैलाने के लिए भी यही चूहे जिम्मेदार होते हैं। इसके बावजूद, हमारे देश में बहुत से लोग इन्हें न केवल पालने का शौक रखते हैं, बल्कि इनके साथ अपने बच्चों जैसा व्यवहार भी रखते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से आया है, जहां एक व्यक्ति ने कोतवाली में चूहा चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

इस विचित्र शिकायत को देख पहले तो पुलिस भी हैरान हो गई, लेकन आखिरकार आईपीसी की धाराओं का अध्ययन के बाद पुलिस ने धारा 457 और 380 के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। हुआ यूं कि जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कांटे वाले दुर्लभ प्रजाति का चूहा पाला था, जो चोरी चला गया। चूहे के मालिक ने शक के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

पुलिस के अनुसार जनपद के बड़खिया निवासी 62 साल के मंगू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने अपने घर पर एक कांटे वाला चूहा पाला हुआ था, जिसका वजन करीब 700 ग्राम था। उसने अपने भाई के बेटे सहित तीन पर चोरी का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार यह घटना 28 सितंबर की रात करीब 2 बजे की है। रात में उसके भाई का लड़का सुरेश मोहित और अरविंद साथ उसके घर में दाखिल हुआ और चूहा चोरी कर ले गया और जीवाखूंटा निवासी भरत को बेच दिया है।

थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके थाने में इस प्रकार चोरी का यह पहला मुकदमा है। इधर चूहे के मालिक मंगू का कहना है कि इस चूहे को उन्हें लाड प्यार से रखा था और वह उनके बच्चे जैसा था।

पुलिस जांच में यह तथ्य आये सामने –

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि भरत नामक व्यक्ति को यू ट्यूब पर वीडियो के जरिए पता चला कि कांटेदार चूहा दुर्लभ है और दस लाख में बिकता है। इस पर लालच में आकर उसने मंगु के घर जाकर चूहा खरीदने की पेशकश की। मंगु ने जब इनकार कर दिया, तो वह अन्य गांव वालों से संपर्क करने में जुट गया। इस बीच किसी ने मंगू के घर से चूहा लाकर उसे बेच दिया। पुलिस अब चूहा चोरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *