CNE REPORTER, ALMORA
यहां विकासखंड धौलादेवी अंतर्गत बाराकुना खेती मोटर मार्ग पर गत देर रात्रि एक आल्टो कार के खाई में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रात करीब 10 बजे हुई। कार संख्या यूके 06 एसी 7080 खेती को जा रही थी, इसी बीच धौलादेवी स्थित स्टेट बैंक से करीब 200 मीटर आगे कार अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार पहाड़पानी, धारी, जनपद नैनीताल निवासी नवीन चंद्र धारीवाल 35 साल पुत्र धनी राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ललित बिष्ट पुत्र करम सिंह, निवासी ग्राम काफली, चंद्र शेखर पुत्र बहादुर सिंह निवासी खटीमा, यूएस नगरी व लोकेश कुमार पांडे पुत्र हेम चंद्र पांडे निवासी ग्राम पल्यू, बाड़ेछीना तथा कार चालक दीपक कुमार पुत्र पूरन प्रसाद निवासी ग्राम बूंगी, भनोली घायल हो गये हैं। घायलों को पहले निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र लाया गया फिर अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया गया।
देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान