बागेश्वर: पढ़ाई के साथ सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास भी जरूरी—अनुराधा

— जिलाधिकारी ने शिविर के समापन में बालिकाओं को दिए कई टिप्स— नारी शक्ति उत्सव के तहत लगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर:…

— जिलाधिकारी ने शिविर के समापन में बालिकाओं को दिए कई टिप्स
— नारी शक्ति उत्सव के तहत लगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल की पहल पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’ योजना के तहत राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के चलते नवरात्र में नारी शक्ति उत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बालिकाओं के लिए खेल विभाग के ताईक्वांडो हॉल में तीन दिवसीय प्रशि​क्षण शिविर लगाया गया। जिसमें व्यक्तित्व विकास, लीगल अवेयरनेस, माहवारी हाइजीन, एनीमिया बचाव की जानकारी के साथ ही करियर काउंसलिंग कराई गई।

प्रशिक्षक अजय ओली ने बालिकाओं को व्यक्तित्व विकास एवं करियर काउंसलिंग, चन्द्रा भट्ट ने लीगल अवेयरनेस काउंसलिंग व डॉ. पूनम ने बालिकाओं को माहवारी हाइजीन, एनिमिया बचाव की विस्तृत जानकारियां दीं। साथ ही बालिकाओं को स्वच्छता किट बांटे गए। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही सर्वागीण व्यक्तित्व विकास अति आवश्यक है, जो जीवन में अलग-अलग गतिविधियों के समावेश से संभव है। उन्होंने कहा कि कानूनी जानकारियां भी बेहद जरूरी है, बालिकायें आपस में खुल कर वार्तालाप करें तथा अपने साथ होने वाले व्यवहार, घटनाओं को अपने परिवार के साथ ही दोस्तों से अवश्य साझा करें। उन्होंने कहा कि बालिकाएं जागरूक रहकर अपनी क्षमता विकसित करें। प्रकृति ने बालक व बालिकाओं को समान रूप से अवसर व क्षमतायें दीं हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ नियमित सामाचार पत्र पढ़े और समाचार सुनें। वहीं सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लें। डीएम अनुराधा ने कहा कि नारी ही समाज व परिवार को सशक्त बनाती है।

जिलाधिकारी ने बेटियों से संवाद करते अपने परीक्षा अनुभव शेयर करते हुए कहा कि परीक्षा के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने के साथ ही विषय के बेसिक जानकारी भी मजबूत होनी चाहिए। उन्होंने कहा परीक्षाओं में पढ़ाई के साथ ही टाईम मैनेजमेंट भी अनिवार्य है। कठिन परिश्रम एवं आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला क्रीडा अधिकारी सीएल वर्मा, सीडीपीओ रेनू नगरकोटी, मास्टर ट्रेनर डॉ. पूनम, अजय ओली, चन्द्रा भट्ट, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *