AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा की कृतिका ने यूजीसी नेट—जेआरएफ परीक्षा में पाई सफलता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित ज्वाइंट सीएसआईआर—यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में अल्मोड़ा की कृतिका पांडे ने सफलता पाई है। कृतिका इस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 24वीं रेंक पर है।
भावना पांडे एवं कृष्णानंद पांडे की पुत्री मकीड़ी—धारानौला, अल्मोड़ा निवासी कृतिका पांडे अपनी सफलता का श्रेय सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. सुशील कुमार जोशी एवं अपने माता—पिता को देती हैं।