✒️ चौकी पुलिस ने जब किया सुपुर्द तो खिल आई मुस्कान
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भवाली
कैंची धाम मंदिर में गत दिवस आई अल्मोड़ा की एक महिला पर्यटक का पर्स कहीं गुम हो गया। उक्त पर्स में रुपयों के अलावा उनके कई जरूरी दस्तावेज भी थे। जिस कारण वह बहुत परेशान हो गई। इस बीच चौकी पुलिस ने सजगता से यह गुम पर्स उनके द्वारा ढूंढ लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने यह पर्स उन्हें सुपुर्द कर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
दरअसल, कविता भट्ट, पुत्री बाला दत्त, निवासी बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा का पर्स कैंची धाम के पास कहीं खो गया था। पर्स में उनके 4500 रुपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कैंटीन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य जरूरी दस्तावेज इत्यादि रखे हुए थे। इत्तेफाक से उक्त महिला पर्यटक का खोया हुआ पर्स पर्यटकों की सुरक्षा में तैनात ड्यूटीरत एसआई दिलीप कुमार (चौकी प्रभारी खैरना) व पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र सती को कैंची धाम मंदिर के पास सड़क के किनारे पड़ा मिला।
पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा अपनी ईमानदारी का परिचय दिखाते हुए उक्त पर्स स्वामी को ढूंढकर रुपयो एवं जरूरी दस्तावेजों से भरा खोया पर्स उसकी स्वामिनी कविता भट्ट के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ पर्स पाकर महिला पर्यटक की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े और उनके द्वारा उत्तराखंड पुलिस के कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया।