ब्रेकिंग न्यूज : 230 नए केस आए सामने, आठ कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, सात आर्मी पर्सनल भी पाजिटिव मिले, कुल आंकड़ा 9632 पहुंचा

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के कोरोना स्पेशल हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। अज कुल 230 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा…

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के कोरोना स्पेशल हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। अज कुल 230 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9632 हो गया है। आज प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में आठ कोरोना पाजिटिव लोगां ने दम भी तोड़ा। इस प्रकार प्रदेश में मरने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 125 हो गई है। आज 171 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर गए। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 3334 हो गई है।
आज पहले स्थान पर हरिद्वार रहा । यहां 127 कोरोना के नए केस डिटेक्ट किए गए। यहां 65 लोग पुराने कोरोना पाड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। जबकि 62 लोगों के यात्रा इतिहास के बारे में फिलवक्त विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है। देहरादून आज दूसरे स्थान पर रहा। यहां 34 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें से 16 लोग पुराने कोरोना पाड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। 18 लोगों के यात्रा इतिहास के बारे में अभी विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है।


उधमसिंह नगर में आज कुल 19 मामले सामने आए हैं। इनमें से 15लोग पुराने कोरोना पाड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। एक असम से अैर 3 बिजनौर से लौटे लोग कोरोना की चपेट में मिले हैं।
नैनीताल में आज 16 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग पुराने कोरोना पाड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। टिहरी में आज 11 ऐसे लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री अभी विभाग के पास नहीं है।
रुद्रप्रयाग में आज आठ नए मामले आए हैं। इनमें एक की ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास नहीं है। जबकि सात आर्मी पर्सनल हैं। चंपावत में आज सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से किसी की भी ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है। उत्तरकाशी में चार लोग कोरोना की चपेट में मिले हैं। इनकी का यात्रा इतिहास फिलवक्त विभाग के पास नहीं है।
पौड़ी में आज तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास अभी नहीं है। चमोली में तमिलनाडु से लौटा एक व्यक्ति कोरोना सं​क्रमित मिला है।
आज प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में आठ कोरोना संक्रमितों की जान गई। एम्स में आज तीन लोगों ने दम तोड़ा। जिसकी जानकारी हम अपने पाठकों को पहले ही दे चुके हैं। दून मेडिकल कालेज में 66 व 70 वर्षीय महिलाएं और 73 वर्षीय बुजुर्ग ने प्राण त्यागे। एसएमआई हास्पिटल देहरादून में 50 वर्षीय महिला व मेट्रो हा​स्पिटल हरिद्वार में 74 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *