AlmoraBreaking NewsUttarakhand
अल्मोड़ा : आग बुझाने बिंसर पहुंचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर

भीमताल झील से भरा गया पानी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां बिनसर क्षेत्र में जंगल की आग से चार वन कर्मियों की मौत के बाद शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। अब बिनसर वनाग्नी को बुझाने के लिए वायु सेना की मदद ली जा रही है। वायुसेना ने इस काम के लिए Mi17 V5 हेलीकॉप्टर को लगाया है।
वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर भीमताल से पानी उठाकर बिनसर के जंगलों की आग को बुझाने में लगा हुआ है। साथ ही एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ एवं वन विभाग के जवान भी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।
भीमताल झील से सेना के हेलीकॉप्टर ने बिनसर के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए भीमताल झील से पानी लिया। यहां बंबू बकेट की सहायता से पानी लिया गया। ज्ञात रहे कि अल्मोड़ा के जंगलों में आग लगने से करोड़ों की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। तो वही जंगल में आग के चलते वन कर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।