Almora News: अवरोध रहित सुगम यातायात की पहल, पुलिस ने हटाए अनधिकृत वाहन — शराब के नशे में कार चलाता चालक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअवरोध रहित सुगम यातायात के लिए डीआइजी कुमायूं परिक्षेत्र डा. नीलेश आनंद भरणे द्वारा शुरू किए गए अभियान का असर अल्मोड़ा में दिखने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अवरोध रहित सुगम यातायात के लिए डीआइजी कुमायूं परिक्षेत्र डा. नीलेश आनंद भरणे द्वारा शुरू किए गए अभियान का असर अल्मोड़ा में दिखने लगा है। अल्मोड़ा व रानीखेत में सड़क में बाधा बन रहे अनधिकृत वाहन हटाए गए। इधर शराब के नशे में वाहन चलाते कार चालक गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार सीज कर ली गई।

एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर यहां यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने की पहल चली है। इसी क्रम में इण्टरसेप्टर प्रभारी जीवन सामन्त ने नगर के एलआरसाह रोड में बीएसएनएल एक्सचेंज के पास रोड किनारे खड़े उन वाहनों को हटाया गया, जो यातायात सुचारु करने में बांधा बन रहे थे।

Bageshwar : कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के नगरकोटी प्रदेश उपाध्यक्ष और धपोला जिलाध्यक्ष बने

जिन लोगों ने वाहन हटाने में आनाकानी दिखाई, उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। उधर कोतवाली रानीखेत अंतर्गत वरिष्ठ उप निरीक्षक जसविंदर सिंह द्वारा केमू स्टेशन रानीखेत में अनधिकृत रुप से खड़े वाहनों को हटाया गया। साथ ही टैक्सी/वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

Bageshwar : लखीमपुर—खीरी की घटना के दोषियों की गिरफ्तारी को चंडिका मंदिर में होगा हवन यज्ञ, किसान विरोधी बिलों का सड़क से सदन तक होगा विरोध—भैसोड़ा

अल्मोड़ा में प्रभारी इन्टरसेप्टर जीवन सामन्त ने लक्ष्मेश्वर के पास कार संख्या यूके 07 डीए 1807 को रोककर चैक किया, तो पाया कि चालक एस. सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी मजरा फेज 1 देहरादून को शराब के नशे में पाया। जिसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन को सीज किया गया है।

Almora : अवैध गांजा बेचने निकले थे रामनगर, राह में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए

Uttarakhand : जब पानी के नलों से आने लगी बदबू.. अंडरग्राउंड टैंक साफ कराने बुलाया प्लंबर.. लेकिन मिली नौकर की लाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *