AlmoraCrimeUttarakhand

अल्मोड़ा न्यूज: लोड ले जा रहे थे ओवर, सीज हुए चार टिपर; जिले में नियमों को हवा में उड़ाने वाले चढ़ रहे पुलिस के हत्थे; एक अवैध शराब के साथ तो दूसरा नशे में वाहन चलाते गिरफ्तार, चार डीएल निरस्त

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में स्थित हर पुलिस थाना व चौकी स्तर पर पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान बदस्तूर जारी है। एसएसपी पीएन मीणा के सख्त निर्देशों के तहत पुलिस की पैनी नजर नियम—कानून को ठेंगा​ दिखाने वालों पर फिर रही है और ऐसे में नियमों को हवा में उड़ाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ट्रैफिक रूल्स का पालन करवाने को लेकर ज्यादा सतर्क है। इसी क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान ओवर लोडिंग कर रहे चार टिपरों को सीज कर लिया गया और चारों चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इनके अतिरिक्त दो और वाहन सीज हुए तथा एक चालक गिरफ्तार हुआ।
थाना लमगड़ा अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान टिपर संख्या यूके-04सीबी-4851 के चालक महेश चन्द्र आर्या पुत्र देव राम, निवासी तियोली, रानीखेत, टिपर संख्या यूके-04सीबी-4813 के चालक चन्दन सिंह नेगी पुत्र दलीप सिंह निवासी चापड़, बेतालघाट नैनीताल, टिपर संख्या यूके-04सीबी-4958 के चालक जगत सिंह पुत्र गुसाई सिंह, निवासी तल्ला गाॅव, ऊंचाकोट, बेतालघाट नैनीताल तथा टिपर संख्या यूके-04सीबी-2655 के चालक अनिल कुमार पुत्र राजेश कुमार, निवासी चापड़, बेतालघाट, जिला नैनीताल को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर लिया। ये चारों टिपर ओवरलोड होकर गुजर रहे थे। इन चारों टिपरों के चालकों का डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही भी पुलिस द्वारा की गई है। उधर थाना दन्या अंतर्गत एसआई अमरपाल सिंह ने काफलीखान में तीन सवारी बिठाकर बिना कागजात वाहन चलाते पकड़े जाने पर चालक आशीष भारती पुत्र अनिल कुमार, निवासी चौघानपाटा अल्मोड़ा के दुपहिया वाहन को सीज कर लिया।
चालक गिरफ्तार: थाना चौ​खुटिया के थानाध्यक्ष अशोक काण्डपाल ने वाहन चेकिंग के दौरान पाया कि चालक कुन्दन सिंह मेहरा पुत्र नर सिंह मेहरा, निवासी ग्राम बिष्ट बाखली, पोस्ट गनाई चौखुटिया द्वारा बिना कागजात के शराब के नशे में वाहन चला रहा है। उन्होंने इस चालक को गिरफ्तार कर लिया और मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत उसके वाहन संख्या डीएल-3 एसएयू-9076 को सीज कर लिया।
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार: थाना भतरौंजखान अंतर्गत भिकियासैण चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह सामन्त के नेतृत्व में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान गाॅधीनगर भिकियासैण में शिव मन्दिर के पास जोगा सिंह पुत्र हयात सिंह नैनवाल, निवासी पाली भिकियासैण के कब्जे से गत्ते की दो पेटियों से 36 अद्दे देशी बाजपुर गुलाब र्माका अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 6,500 रुपये बताई गई है। पुलिस ने जोगा सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्व धारा-60, आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती