अल्मोड़ा। यहां महिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट सहित तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों एक गर्भवती महिला जांच कराने इस अस्पताल में पहुंची थी। बाद में वह कोरोना पॉजिटिव निकली। जिसके बाद अस्पताल के समस्त स्टॉफ की कोरोना जांच हुई। इस बीच लगभग 50 लोगों के कोरोना टैस्ट हुए। जिसमें एक फार्मासिसट, काउंटर में कार्यरत कर्मचारी व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। महिला अस्पताल में कार्यरत कार्यवाहक पीएमएस ने मामले की पुष्टि की है। तीनों संक्रमितों को बेस अस्पताल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जनपद के विश्वसनीय न्यूज पोर्टल सी.एन.ई. ने पूर्व से ही कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर आगाह करता रहा है। सीएनई की राय में कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधान, सतर्क रहते हुए नियमों के पालन पर की आवश्यकता है।
बिग ब्रेकिंग : महिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट सहित तीन की रिपोर्ट आई कोराना पॉजिटिव, पढ़िये पूरी ख़बर…
अल्मोड़ा। यहां महिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट सहित तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों एक गर्भवती महिला जांच…