दोबारा शुरू होगी स्कूटर-बाइक रैली, 1972 में प्रथम बार हुआ था आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत नगर में स्कूटर-बाइक रैली का आयोजन दोबारा शुरू होने जा रहा है। रैली का मकसद रानीखेत की खोई हुई खेलों से…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

फोटो परिचय : रैली के आयोजन को लेकर विचार मंथन करते गणमान्य जन

रानीखेत नगर में स्कूटर-बाइक रैली का आयोजन दोबारा शुरू होने जा रहा है। रैली का मकसद रानीखेत की खोई हुई खेलों से जुड़ी प्रतिष्ठा को वापस लाने का प्रयास करना है।

रैली आयोजन को लेकर सभ्रांत नागरिकों की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। वक्ताओं ने बताया कि इस रैली का आयोजन सर्वप्रथम मो; शमीम द्वारा वर्ष 1972 में शुरू किया गया था। कुछ कारणवश बीच में इस रैली का आयोजन नहीं हो पाया था। एक बार इससे पूर्व भी मनीष जोशी ने अपने पिताजी स्व. बीके जोशी जी की पुण्य स्मृति में इसे कराया था। करोना काल में इस रैली का आयोजन नहीं हो पाया। अब एक बार पुनः इस रैली का आयोजन होगा। जिसका मकसद रानीखेत की खोई हुई खेलों से जुड़ी प्रतिष्ठा को वापस लाने का प्रयास है। इस रैली का आयोजन ‘‘हिमालय बचाओ अभियान’’ के अन्तर्गत कराना निश्चित किया गया।

हिमांशु उपाध्याय (जो कि इस रैली से साल 1972 से जुड़े हुए हैैं) ने बताया कि उक्त रैली के आयोजन हेतु एक बहुराष्ट्रीय कंपनी से उनकी वार्ता हुई है और कंपनी इस रैली के आयोनि की इच्छुक है। बैठक में रैली के प्रारूप को लेकर गहन मंथन हुआ और सभी वरिष्ठ रैली आयोजकों ने एक मत से इस रैली को पुनः आरम्भ कराने पर अपनी सहमती दी। कहा कि रैली का आयोजन रानीखेत की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। वक्ताओं ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए जल्द ही एक वृहद बैठक बुलाई जायेगी, जिसमें रानीखेत नगर की युवा पीढ़ी को इस रैली के आयोजन से जुड़ने का आवाहन किया जायेगा। पूर्व में किन्हीं कारणों से यह रैली रूक गई थी, परन्तु भविष्य में इसकी पुर्नावृति नहीं होगी। रैली के रूट को लेकर वरिष्ठ आयोजक अनूप अग्रवाल एवं जीवन चन्द्र पाण्डे ने बताया कि जल्द ही रैली मार्ग तय किया जायेगा। बैठक में हिमांशु उपाध्याय, अनूप अग्रवाल, दीप चन्द्र पाण्डेय, भुवन चन्द्र साह, किरन लाल साह, मुकेश साह, अनिल वर्मा, सलीम अहमद, इंजीनियर पीसी पाण्डेय, सोनू सिद्दीकी आदि रैली मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *