सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
Order regarding monthly examination in schools
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड के आदेश पर समस्त स्कूलों में वर्तमान जुलाई माह की मासिक परीक्षा 27 व 28 जुलाई को होगी। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा ने इस आशय के दिशा—निर्देश जारी किये हैं।
निर्देश में कहा गया है कि जनपद के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2022-23 में मासिक परीक्षा एक निश्चित तिथि व एक साथ किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देश पर मासिक परीक्षा 27 व 28 जुलाई को संचालित होगी। अतः जनपद में समस्त राजकीय तथा शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में माह जुलाई 2022 की मासिक परीक्षा को निम्न दिशा-निर्देशों के अनुसार, संचालित करना सुनिश्चित करें —
⏩ कक्षा 1 से 8 तक विद्यासेतु पाठ्यक्रम के अंतर्गत हिन्दी, गणित, अंग्रेजी पर्यावरण अध्ययन विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयों के पाठ्यक्रम को पुनर्निधारित किया गया है। सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक संपन्न किये जाने वाले आकलन/ मासिक परीक्षा/ अर्द्धवार्षिक परीक्षा/वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन इसी पाठ्यक्रम के आधार पर किया जाना है। अत: प्रारम्भिक स्तर पर संचालित समस्त विषयों के प्रश्न पत्रों का निर्माण एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा विकसित ब्लू प्रिन्ट एवं विषयवार/कक्षावार निर्मित विद्यासेतु पाठ्यक्रमानुसार सीखने के प्रतिफलों के आधार पर परीक्षा तिथि से पूर्व किया जायेगा।
⏩ प्रारम्भिक स्तर पर संचालित ऐसे विषय जिन्हें विद्यासेतु पाठ्यक्रम के अंतर्गत पुनर्निधारित नहीं किया गया प्रश्न पत्रों का निर्माण पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। समस्त हाईस्कूल व इंटरमीडिएट विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक विद्यालय स्तर पर संचालित समस्त विषयों के प्रश्न पत्रों का निर्माण एस०सी०ई०आर०टी० द्वारा विकसित प्रिन्ट एवं विषयवार/कक्षावार निर्मित पाठ्यक्रम विभाजन के अनुसार सीखने के प्रतिफल के आधार पर परीक्षा तिथि से पूर्व किया जायेगा।
⏩ मासिक परीक्षाओं/ अकादमिक गतिविधियों के मूल्यांकन/ आकलन हेतु प्रश्नपत्रों का स्वरूप एक समान रहे। इसके लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कक्षा 3 से 12 तक की कक्षाओं हेतु प्रश्न पत्र 10 अकों का होगा। प्रत्येक प्रश्न पत्र में कुल 05 प्रश्न होंगे। जिसमें प्रश्न संख्या 01 व 02 अति लघुउत्तरीय (प्रत्येक प्रश्न 01 अंक), प्रश्न संख्या 03 04 लघुउत्तरीय (प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का) तथा प्रश्न संख्या 05 दीर्घ उत्तरीय ( 04 अंक का) होगा। कक्षा 1 व 2 में मासिक परीक्षाओं के मूल्यांकन/आकलन हेतु प्रश्न पत्रों का स्वरूप विद्यालय स्तर पर तैयार किया जायेगा।
⏩ गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों द्वारा विद्यालय स्तर पर संचालित समस्त विषयों की मासिक परीक्षा आयोजित की जायेगी। एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा तैयार प्रश्न पत्रों के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्न पत्रों का निर्माण विद्यालय स्तर पर किया जायेगा।
⏩ संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक माह गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों में मासिक परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन हेतु एक एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जायेगा। नियुक्त पर्यवेक्षकों की सूची अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरी को भी प्रेषित की जाए।
⏩ गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों को छोड़कर समस्त विद्यालयों में मासिक परीक्षा का मूल्यांकन उसी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा परीक्षा समाप्ति के बाद किया जायेगा।
⏩ गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंध खण्ड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी के दिशा-निर्देशन में विकासखण्ड स्तर/संकुल स्तर/चयनित विद्यालयों की सुविधानुसार एक विद्यालय को केन्द्र के रूप में भयनित करते हुए परीक्षा समाप्ति के अगले कार्य दिवस को केन्द्रीय मूल्यांकन किया जायेगा। मूल्यांकन कार्य हेतु किसी भी दशा में चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को नियुक्त नहीं किया जायेगा।
⏩ गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु अधिकतम दो दिन नियत किये जा सकते हैं। मूल्यांकन के उत्तर-पुस्तिकायें संबंधित विद्यालयों को उपरान्त उपचारात्मक/संबर्द्धनात्मक शिक्षण के उद्देश्य से वापस भेजी जायेगी तथा विद्यालय में उपचारात्मक/संबर्द्धनात्मक शिक्षण सुनिश्चित किया जायेगा।
⏩ खंड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि विकासखंड के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के मासिक परीक्षा परिणामों के साथ ही गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों के परीक्षाफल परिणाम प्रत्येक माह की 05 तारीख तक दक्ष पोर्टल पर अपलोड हो जाएं।
⏩ गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की प्रत्येक कक्षा के समस्त विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के उपरान्त प्रत्येक छात्र के कक्षावार विषयवार व प्रश्नवार प्राप्त परिणामों एस.सी.ई.आर.टी द्वारा निर्मित विश्लेषण शीट एवं डायट द्वारा प्रेषित excel sheet में तैयार कर 05 अगस्त, 2022 तक हार्ड एवं साफ्ट कॉपी में डायट की मेल आई.डी. पर अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें ताकि संकलित रिपोर्ट को निर्धारित समयान्तर्गत निदेशालय को प्रेषित किया जा सके।
⏩ मासिक परीक्षा से संबंधित अभिलेख, विद्यालय स्तर पर विकसित मासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र, उपचारात्मक/संबर्द्धनात्मक शिक्षण हेतु छात्र-छात्राओं का चिन्हीकरण व शिक्षणोपरान्त छात्र-छात्रावार उपलब्ध विवरण आदि का समुचित रख-रखाव विद्यालय में सुनिश्चित किया जायेगा। विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मासिक परीक्षा संबंधी उक्त अभिलेखों का निरीक्षण किया जायेगा।
⏩ प्रत्येक माह मासिक परीक्षा परिणामों के आधार पर विद्यालय स्तर पर उपचारात्मक/संबर्द्धनात्मक शिक्षण हेतु छात्र-छात्राओं का चिन्हाकन करते हुए संबंधित विषय हेतु पाठ योजना विकसित कर उपचारात्मक/संबर्द्धनात्मक शिक्षण सुनिश्चित किया जायेगा।
⏩ छात्रों द्वारा विषयवार प्राप्त अंकों को संबंधित विषयाध्यापक द्वारा अपनी शिक्षक दैनदिनी में अनिवार्य रूप अंकित करना होगा तथा दैनन्दिनी नियमित रूप से प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा अवलोकित की जानी आवश्यक है।
⏩ प्रत्येक माह की मासिक परीक्षा को प्रदत्त दिशा-निर्देशों के क्रम में विकासखंड स्तर पर सफलतापूर्वक संचालित करने एवं प्रत्येक विद्यालय में कक्षावार विषयवार नामांकित शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।