जय उत्तराखंड : अल्मोड़ा की बेटी शांति गोस्वामी बनी दिल्ली पुलिस में ACP

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा Shanti Goswami Assistant Commissioner of Delhi Police अल्मोड़ा (उत्तराखंड) की बेटी शांति गोस्वामी दिल्ली पुलिस में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) बन गयी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Shanti Goswami Assistant Commissioner of Delhi Police

अल्मोड़ा (उत्तराखंड) की बेटी शांति गोस्वामी दिल्ली पुलिस में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) बन गयी हैं। ग्रामीण परिवेश संबंधित शांति गोस्वामी मूल रूप से भिकियासैंण के ग्राम कुंझिन कोटा गिवाई निवासी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर संपूर्ण क्षेत्र में हर्ष की लहर है।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा की तहसील भिकियासैंण के ग्राम कुंझिन कोटा गिवाई निवासी स्व. कमल गिरी गोस्वामी की पुत्रि शांति गोस्वामी ने अल्मोड़ा और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। शांति इससे पूर्व दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थी। उनके परिचित बताते हैं कि बचपन से ही शांति बहुत कुशाग्र ​बुद्धि रहीं। देश सेवा और समाज सेवा की भावना से वह पुलिस भर्ती की तैयारियों में जुट गयी थीं। उन्होंने कक्षा 04 तक की पढ़ाई अपने मूल गांव से ही पूरी की। इसके बाद वह दिल्ली चली गईं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम काॅलेज से ग्रेजुएशन और एमए किया। साल 1994 में लोक सेवा आयोग दिल्ली में सहायक सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई। उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए विभाग ने कई बार प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। पहाड़ के प्रति काफी समर्पण भाव रखने वाली शांति गोस्वामी हमेशा गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहती हैं। कोरोना काल में उन्होंने सैकड़ों प्रवासियों को अपने खर्चे पर उत्तराखंड पहुंचाया था। राजधानी दिल्ली मे किसी प्रवासी को रहने—खाने की दिक्कत ना हो इस बात का वह हमेशा ध्यान रखती हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि दिल्ली महानगर में रहते हुए भी पहाड़ से प्रेम भाव रखने वाली शांति गोस्वामी के अच्छे कर्मों का फल उन्हें मिला है और आज उन्होंने अपनी प्रतिभा की बदौलत उत्तराखंड के मस्तक को गौरवान्वित किया है। वह बहुत कठिन परिश्रम की बदौलत इस रैंक तक पहुंची हैं। जिस पर तमाम लोग आज उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *