अल्मोड़ा : ऐतिहासिक बेतालेश्वर में शिर्वाचन 17 जुलाई से, मंदिर सेवा समिति की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां ऐतिहासिक बेतालेश्वर मंदिर परिसर में शिर्वाचन का आयोजन 17 जुलाई रविवार से होगा। बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की बैठक में इसकी…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां ऐतिहासिक बेतालेश्वर मंदिर परिसर में शिर्वाचन का आयोजन 17 जुलाई रविवार से होगा। बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की बैठक में इसकी जानकारी दी गई तथा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

वक्ताओं ने बताया कि मंदिर में शिर्वाचन 17 जुलाई को प्रात: 08 बजे से होगा, वहीं भंडारा दोपहर 12.30 बजे से होगा। पूजा में बैठने वाले भक्तों से आग्रह किया गया कि वह प्रात: आठ बजे मंदिर परिसर पहुंच जायें।

इस मौके पर मंदिर परिसर की सफाई व पौधारोपण किया गया। गरगूंठ व खत्याड़ी ग्राम सभा के संयुक्त अभियान के तहत चौढ़ी पत्ती वाले वृक्ष पौध रोपे गये। इस अवसर पर कैलाश चंद्र जोशी, दिनेश गोयल, पूरन चंद्र कांडपाल, गंगा सिंह, विजय रावत, मनोज साह, पुष्कर सिंह कनवाल, तलाड़बाड़ी प्रधान किशन सिंह, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, अभय साह, कमल वर्मा, हरिकृष्ण खत्री, दिनेश जोशी, कमलेश जोशी, कुंदन बिष्ट, हेमंत रावत, मनीष साह, भाष्कर जोशी, वन बीट अधिकारी पूनम पंत, किरन पंत, पूनम पालीवाल आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता कैलाश जोशी व संचालन दिनेश गोयल ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *