अल्मोड़ा : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद जवान कमल भाकुनी

अल्मोड़ा/सोमेश्वर | आज गुरुवार को कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सोमेश्वर के चनोदा स्थित ग्राम बूंगा निवासी 16…

Almora: Martyr soldier Kamal Bhakuni merged into Panchatatva.

अल्मोड़ा/सोमेश्वर | आज गुरुवार को कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सोमेश्वर के चनोदा स्थित ग्राम बूंगा निवासी 16 कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत कमल भाकुनी के पैतृक निवास पहुंची जहां उन्होंने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नमन कर श्रद्धांजलि दी।

इसके पश्चयात शहीद जवान के पार्थिव शरीर को आवास से लकड़ी पड़ाव स्थित शमशान घाट ले जाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरे रास्ते स्वर्गीय जवान कमल भाकुनी अमर रहें के नारे लगे। वहीं हर एक व्यक्ति की आंखे नम दिखाई दीं।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि नक्सली मुठभेड़ में अपने अदम्य साहस के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त होने वाले 16कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत कमल सिंह भाकुनी की शहादत को वह शत शत नमन करती हैं। कहा कि एक और जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *