अल्मोड़ा : मेले में लोकल व्यापारियों को मिलेगी प्राथमिकता, यह हुआ फैसला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से नंदादेवी मेला आयोजन के दौरान बाहरी व्यापारियों के आगमन से लोकल के व्यवसायियों को होने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से नंदादेवी मेला आयोजन के दौरान बाहरी व्यापारियों के आगमन से लोकल के व्यवसायियों को होने वाले नुकसान के संदर्भ में वार्ता हुई। तय हुआ कि स्थानीय व्यापारियों के हित प्रभावित नहीं होने दिये जायेंगे तथा गलत लगी हुई दुकानों को हटाया जायेगा।

गत दिवस मेला आयोजन के दौरान बाहरी लोगों को दुकानों के स्टॉल आबंटित नहीं किये जाने को लेकर व्यापार मंडल की जिला प्रशासन से वार्ता हुई। डीएम की ओर से तहसीलदार से व्यापार मंडल के प्रतिनिघिमंडल से बातचीत हुई। व्यापारी नेताओं ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि किस तरह उनका व्यापार गिरता जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेश से तहसीलदार कुलदीप पांडे ने महोत्सव कमेटी और झूले और बाजार के ठेकेदार को बुलाकर व्यापार मंडल के साथ बैठक करी। जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मेले में कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, जूते, रेडिमेट कपड़े की दुकानों को ना लगाने को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ऐसी वस्तुओं की दुकानों को नहीं लगाया जाया, जिससे स्थानीय व्यापार खराब हो रहा है। मेले कमेटी के सदस्य और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के मध्य मेले में हैंडीक्राफ्ट और स्थानीय व्यापारियों की दुकानों को लगाने पर सहमति बनी। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सचिव मयंक बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव अमन नज्जौन और मेले कमेटी से सभासद राजेंद्र तिवारी, अमरनाथ नेगी और विशाल रावत मौजूद थे। तय हुआ कि बाजार का जायजा प्रशासन द्वारा किया जाएगा और नियम विरूद्ध लगी हुई दुकानों को हटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *