अल्मोड़ा : त्योहारी सीजन में शुरू हुई हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘रानीओत्सव’

⏩ सीओ ओशिन जोशी ने किया शुभारम्भ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा में त्योहारी सीजन में दूसरी बार प्रारम्भ हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘रानीओत्सव’ का शुभारम्भ कार्यक्रम की…

⏩ सीओ ओशिन जोशी ने किया शुभारम्भ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में त्योहारी सीजन में दूसरी बार प्रारम्भ हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘रानीओत्सव’ का शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस विभाग में कार्यरत सीओ ओशिन जोशी व अन्य आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रानीओत्सव का आयोजन विगत जुलाई माह में भी हुआ था। अल्मोड़ा की नवोदित महिला उद्यमियों द्वारा शुरू की गई यह एक बहुश्रेणी हस्तशिल्प प्रदर्शनी है। इसके पहले संस्करण की भारी सफलता के बाद, रानीओत्सव इस त्योहारी सीजन में अल्मोड़ा के लिए और अधिक नई श्रेणियों और विकल्पों के साथ फिर से वापस आया है। प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि पुलिस सीओ ओशिन जोशी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अतिथियों में शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचोरा, शिक्षिका पूजा कांडपाल और कांग्रेस नेत्री गीता मेहरा भी उपस्थित थीं।

स्टॉल के निरीक्षण में ओशिन जोशी ने खरीदारी भी की और आयोजकों के प्रयास को सराहा। इस मौके पर रानी उत्सव के सभी सदस्य उपस्थित थे। स्टॉल में विभिन्न प्रकार के साथ साज-सज्जा के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हथकरघा सामान, दिवाली गिफ्ट हैम्पर्स, खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध है। यह प्रदर्शनी सोमवार तक जारी रहेगी। कार्यक्रम में अजय अग्रवाल, जय सुभाष वर्मा, जयदीप सहगल, गिरीश धवन आदि उपस्थित रहे। संचालन चेतना धवन और सुगंधा अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। ‘रानीओत्सव’ के प्रतिभागियों में चेतना धवन द्वारा धवन कन्फेक्शनर्स, शिवांगी वर्मा द्वारा पडार्थ, रूपल वर्मा द्वारा घाना होमस्टोर, सुगंधा अग्रवाल द्वारा बनावत, प्राची जैन द्वारा रागास्कीज़, आयुषी गुप्ता द्वारा कलांगन, प्राची वर्मा द्वारा हाउस ऑफ सिवी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *