मौत से साक्षात्कार : सड़क से लगभग 35 फीट नीचे गिरा स्कूटी सवार, पढ़िये पूरी ख़बर

संबंधित विभाग पर घोर लापरवाही का आरोपछह माह से कछुवा गति से चल रहा निर्माण कार्य सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा में आज रविवार की शाम…

संबंधित विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप
छह माह से कछुवा गति से चल रहा निर्माण कार्य

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में आज रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां धार की तूनी मार्ग में सड़क किनारे हो रहे दीवाल निर्माण कार्य के चलते क्षतिग्रस्त हुई सड़क से एक स्कूटी सवार असंतुलित होकर वाहन सहित सड़क से नीचे जा गिरा। गनीमत यह रही कि देवयोग से स्कूटी सवार की जान बच गई, लेकिन इस घटना ने विभागीय लापरवाही की पोल खोल दी है। (आगे पढ़ें, ख़बर जारी है)

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार शाम करीब 5 बजे एक स्कूटी संख्या यूके 01 सी 0667 धार की तू​नी में सड़क से नीचे करीब 35 फीट नीचे जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गिरते वक्त स्कूटी सवार स्कूटी से अलग छिटक गया, जिस कारण उसकी जान बच गई। स्कूटी भी लुड़कते हुए निचली सड़क पर जोरदार आवाज के साथ गिरी। जिस वक्त यह स्कूटी निचली सड़क पर गिरी, तब वहां से एक महिला गुजर रही थी, संयोग से स्कूटी के नीचे आने से वह भी बाल—बाल बच गई। (आगे पढ़ें, ख़बर जारी है)

लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने घटनाक्रम की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि धारकीतूनी मार्ग पर एक व्यक्ति अपनी स्कूटी से ऊपर रोड से नीचे की रोड तक स्कूटी समेत गिर गया। जिसका कारण वहां पर नेशनल हाईवे की टूटी हुई सड़क है। उस रोड पर नीचे से दीवाल उठाने का कार्य चल रहा है, जो कि पिछले 6 महीने से कछुए की गति से चल रहा है। अमित साह ने बताया कि बार-बार विभाग को बताया गया कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, लेकिन उनके द्वारा एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि जहां से युवक गिरा है, वहां पर न कोई बैरिकेडिंग लगाई गई है और ना ही कोई बचाव के लिए बोर्ड लगाया गया है। यह तो भगवान का शुक्र है कि उस युवक को थोड़ी बहुत ही चोट आई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी विभाग की बनती है। विभागीय ठेकेदार भी लापरवाही कर रहा है। अतएव इन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कल सोमवार को वह इस मसले को लेकर डीएम से मिलेंगे।

इधर इस स्कूटी सवार को सभासद अमित साह (मोनू) एवं उनके साथियों द्वारा सुरक्षित निकाल कर मुख्य सड़क तक लाया गया। जिसके बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। रेस्क्यू करने वालों में राजू बिष्ट, पियूष पांडेय, विनोद चौहान, योगेश कुमार,अमित बिष्ट आदि शामिल रहे। बताया जा रहा है कि यह स्कूटी सवार धारानौला का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *