अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे : रात 08 बजे से यहां पूरी तरह बंद रहेगा यातायात

👉 जानिए, एनएच और प्रशासन ने क्या लिया है निर्णय सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी। आखिरकार भारी मशक्कत के बाद अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर करतियागाड़ के पास मलबा…

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे : रात 08 बजे से यहां पूरी तरह बंद रहेगा यातायात

👉 जानिए, एनएच और प्रशासन ने क्या लिया है निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी। आखिरकार भारी मशक्कत के बाद अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर करतियागाड़ के पास मलबा आने से बाधित मार्ग खोल दिया गया है। अब यहां से वाहनों की आवाजाही जरूर हो रही है, लेकिन बारिश होने पर दोबारा पत्थर गिरने की आशंका है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने रात भर मार्ग को बंद रखने का आदेश जारी किया है। रात आठ बजे से यहां यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

ज्ञातव्य हो कि गत रात्रि अचानक पहाड़ से मलबा (विशालकाय बोल्डर) आज जाने से रात करीब 10 बजे से करतियागाड़ के पास मार्ग बाधित हो गया था। देर रात ही क्वारब पुलिस, प्रशासन व संबंधित निर्माण कंपनी के लोग मौके पर पहुंच गये थे। गत रात्रि बताया गया था कि शुक्रवार दोपहर तक मलबा हटा मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जायेगा।

हालांकि भरकस प्रयास के बावजूद मार्ग को शाम तक भी पूरी तरह नहीं खोला जा सका। इसके बावजूद कामचलाऊ व्यवस्था के तहत काफी देर से जाम में फंसे वाहनों को वहां से रवाना कर दिया गया। अब एनएच विभाग द्वारा घोषणा की गई है कि यह मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है। इसके बावजूद आशंका जाहिर की गई है कि यदि रात में पुन: बारिश हुई तो फिर दिक्कत पैदा हो सकती है।

इधर एनएच के अपर सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि वस्तुस्थिति से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। विभाग ने हालांकि बंद मार्ग खोल दिया है, लेकिन अग्रिम निर्णय यातायात को लेकर जिला प्रशासन को लेना है। इस मामले में सीएनई संवाददाता द्वारा एसडीएम परितोष वर्मा (SDM Koshyakutoli) से दूरभाष पर बात की गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सावधानी बरतने का निर्णय लिया है। अतएव यह मार्ग रात 08 से सुबह 05 तक बंद रहेगा। इस दौरान वाहनों के गुजरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था/रूट डायवर्जन किया जायेगा।

पत्नि की बेवफाई से आहत पति ने दे दी जान, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

इस खबर पर सीएनई की नजर लगातार बनी है। यहां देखिए संबंधित खबरें –


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *