अल्मोड़ा : फोटो वॉक में ग्रामीण जन-जीवन के विभिन्न पक्षों को किया कैप्चर

⏩ कत्यूर कालीन रुद्रेशवर शिव मंदिर का भी छायांकन ⏩ विश्व फोटोग्राफी दिवस पर USPA का फोटो वॉक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर…

⏩ कत्यूर कालीन रुद्रेशवर शिव मंदिर का भी छायांकन

⏩ विश्व फोटोग्राफी दिवस पर USPA का फोटो वॉक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा द्वारा आयोहित फोटो वॉक कुमाऊँ की संस्कृति एवं ग्रामीण जन जीवन पर आधारित रहा। अल्मोड़ा के पास खूंट धामस गांव पहुंचे छायाकारों ने कई खूबसूरत व सजीव चित्र अपने कैमरों में कैद किये, जिनमें मुख्य रूप से स्थानीय रहन-सहन, जीवन-शैली के अलावा कत्यूर कालीन रुद्रेशवर शिव मंदिर आकर्षण का केंद्र बने।

20 सदस्य की टीम ने आज धामस गांव का अवलोकन किया और वहां के रहन-सहन से ले कर बदलती हुई जीवन शैली को अपने कैमरे मे कैद किया। छायाकारों ने दो टीम बनाकर गांव भ्रमण किया। इस कार्यक्रम में छायाकरों ने ग्रामीण जन जीवन के विभिन्न पक्ष खेत, खलीहान, वास्तुकला, बाखलिया, लोक कला, पहनावा, वेश-भूषा आदि का छायांकन किया। इसके बाद सभी छायाकारों ने स्थानीय बलशा गांव के निकट रुद्रेशवर शिव मंदिर का छायांकन किया। यह मंदिर कत्यूरी काल में सातवीं सदी का निर्मित है।

छायांकन के बाद एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमे संस्था के संरशक मनमोहन चौधरी ने छायाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय जन-जीवन से जुड़कर उसे अंतर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का बेहतर कार्य किया जाना चाहिए। संस्था के सचिव ने कहा कि यहां के प्राकृतिक सौंदर्य एवं हिमालय के चित्रों को लोगों तक पहूंचाने की जरूरत है। संस्था द्वारा चेतन कपूर को इंडियन फोटोग्राफी फेडरेशन द्वारा सम्मानित करने पर बधाई दी गयी। फोटोवॉक में छायाकार डॉ. महेंद्र सिंह मिराल, जयमित्र बिष्ट, भारत साह, चेतन कपूर, नीरज पांगती, वैभव जोशी, रानीखेत से योगेश सती, रोहित भट्ट, देवेश बिष्ट, सारांश मंगोली, वीरेंद्र सिजवाली, मोहमद रमीज, नितिन पाण्डे, सृजन गोयल, प्रेम सिंह अधिकारी, अनिल सिंह भोज आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *