Sports News: अल्मोड़ा कैंपस ने 190 रनों से जीता उद्घाटन मैच

—सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट का आगाजसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ास्थानीय स्टेडियम में आज से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट…

—सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट का आगाज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्थानीय स्टेडियम में आज से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। जिसका उद्घाटन विवि के कुलसचिव सुधीर बूढ़ाकोटी ने किया। उद्घाटन मैच एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के नाम रहा।

प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच एसएसजे परिसर अल्मोड़ा व सोमेश्वर महाविद्यालय की टीमों के बीच हुआ। अल्मोड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 40 ओवर में 07 विकेट खोकर 273 रनों का लक्ष्य रखा। इस स्कोर में कमलेश ने 114 गेंदों में 103 रन, मोहित ने 35 गेंदों में 55 रन, मुकेश लटवाल ने 51 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में खेलते हुए सोमेश्वर महाविद्यालय की पूरी टीम 83 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें राकेश कुमार ने 16 गेंदों में सर्वाधिक 19 रन बनाए। इस प्रकार अल्मोड़ा ने 190 रनों से मैच जीता। मैच के निर्णायक दीपक रौतेला व मौलिक मेहरा रहे जबकि संचालन बालीवाल प्रशिक्षक श्याम भट्ट ने किया और स्कोरर चेतन बिष्ट, अरूण कुमार व अमन अधिकारी रहे।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुधीर बूढ़ाकोटी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त​ किया और इस दौरान कहा कि खेल प्रतियोगिताएं आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करती हैं और खिलाड़ियों को अवसर का लाभ उठाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह ने खेल भावना बनाए रखने पर जोर दिया। इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी एवं आयोजक सचिव लियाकत अली, शैलेंद्र सिंह, हरीश गोस्वामी, डा. जगदीश कोहली, हरेंद्र प्रसाद, निर्मला जोशी, मनोज कनवाल, निर्मल रावत, सुनील सिंह, ललित सतवाल, दिव्यांशु बिष्ट आदि कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *