Almora Breaking : आखिरकार पिंजड़े में फंसा आतंक का सबब बना गुलदार, ‘कैदी’ को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखंड लमगड़ा की ग्राम सभा भैसोडा (उलसेटी) में लंबे समय से दहशत का पर्याय बन चुका गुलदार आखिरकार वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजड़े में कैद हो गया है। यह वही गुलदार है जिसने दो दर्जन से अधिक पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना पशु पालकों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया था। उल्लेखनीय है कि इस गुलदार की लगातार गांव में आवाजाही थी। कई बकरियों, बैल व गायों को इसने मार डाला। जिससे परेशान हो ग्रामीणों ने कुसुम सिजवाली के नेतृत्व में जिलाधिकारी व डीएफओ अल्मोड़ा को ज्ञापन भी दिया था।
बावजूद इसके यहां पिंजड़ा लगाने में विभाग टालमटोली करता रहा। तब कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सिंह सतवाल के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद भारी दबाव पड़ने पर वन विभाग द्वारा यहां पिंजड़ा लगाया गया। आज मंगलवार को यह गुलदार इस पिंजड़े में फंस गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Haldwani News : भीमताल के युवक ने होटल के बंद कमरे में किया सुसाइड, दरवाजा तोड़ दाखिल हुई पुलिस
ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने बताया कि इस पिंजड़े को लगभग 2 किमी नीचे मुख्य सड़क मार्ग तक लाने में भी भारी मशक्कत लगी। जिसमें तमाम ग्रामीणों ने विशेष सहयोग दिया। जिसमें ग्राम प्रधान कुसुम सिजवाली, पान सिंह सिजवाली, सरपंच रजत सिजवाली, दलीप सिजवाली, सुंदन नेगी, चंदन नेगी, मोहन सिंह, पान सिंह, रमेश सिंह, राहुल आर्या, गिरीश कुमार आदि दर्जनों लोग शामिल रहे। श्री सतवाल ने वन महकमे से पशु हानि पर तमाम प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा राशि भी उपलब्ध कराने की मांग की है।
काम की ख़बर : 14 से 17 अप्रैल तक हल्द्वानी-कालाढूंगी के विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
बागेश्वर में बेकाबू होता कोरोना, आज मिले 17 नये मामले, कुल 69 एक्टिव केस