अल्मोड़ा ब्रेकिंग : नशे में हंगामा काटने वाले कांस्टेबल को एसएसपी ने किया निलंबित

अनुशासनहीनता व ड्यूटी से गायब रहने के आरोप सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा की मालरोड में नशे की हालत में हंगामा करने वाले सिपाही को एसएसपी…

देहरादून जिले के एसएसपी ने कर दिया पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित

अनुशासनहीनता व ड्यूटी से गायब रहने के आरोप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा की मालरोड में नशे की हालत में हंगामा करने वाले सिपाही को एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कप्तान ने सिपाही को अनुशासनहीनता का दोषी पाया है।

ज्ञात रहे कि गत दिवस कांस्टेबल दिनेश कुमार जिला अस्पताल के सामने नशे की हालत में खड़ा था, जहां उसने जमकर हंगामा काटा। कांस्टेबल के हंगामे के कारण कुछ देर तक अस्पताल के सामने जाम की स्थिति बन गई। जब स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल को समझाने का प्रयास किया तो वह राहगीरों से ही उलझ गया।

इस दौरान किसी ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल दिनेश को किसी तरह से काबू में कर पुलिस जीप में बैठाया और साथ ले गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त कांस्टेबल पुलिस लाइन पुलिस लाइन में तैनात था। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी उक्त जवान नशे की हालत में मिला। अतएव गत दिवस ही उसका मेडिकल करवाने के बाद रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी दी गई थी।

आज मंगलवार को एसएसपी अल्मोड़ा डॉ. मंजुनाथ टीसी ने नशे में हंगामा करने के आरोपी कांस्टेबल दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया। एसएसपी के अनुसार वह ड्यूटी से भी अनुपस्थित था। जांच में यह तथ्य सामने आया कि वह वर्दी में था तथा करबला के पास सड़क किनारे लेटा हुआ पाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसका बेस अस्पताल में मेडिकल कराया था, जहां उसके नशे में होने की पुष्टि हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *