BREAKING NEWS: कोरोना की दूसरी लहर से जीत के करीब पहुंचे अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद, आज दोनों जिलों 03—03 नये केस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरकाफी हलचल मचाने वाली कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबले में अब अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद जीत दर्ज करने के करीब पहुंच चुके…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
काफी हलचल मचाने वाली कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबले में अब अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद जीत दर्ज करने के करीब पहुंच चुके हैं। मगर पूरी तरह कोरोना मुक्त नहीं हो पाए हैं। आज दोनों जिलों में कोरोना संक्रमितों के 03—03 नये मामले प्रकाश में आए।

अल्मोड़ा: ​जनपद में आज कुल 03 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं। इनमें से 02 हवालबाग ब्लाक और एक धौलादेवी ब्लाक का मामला है। जिले में अब तक कुल 11,780 कोरोना पॉजिटिव केस आए। इनमें से 11,564 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए। अब जिले में सिर्फ 78 एक्टिव केस रह गए हैं। अब तक जिले में 138 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।


बागेश्वर: जिले में आज कोरोना संक्रमण के मात्र 03 केस आए हैं। आज 18 मरीज ठीक हुए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद से आज कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 294 सैंपल भेजे गये हैं। अब जिले में कुल 37 एक्टिव केसों में से 05 का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है, जबकि 32 लोग घर में आईसोलशन में हैं। अब तक जिले में 49 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

अन्य खबरें

नैनीताल : मंडलायुक्त ने अधिकारियों को जारी किये मानसून सीजन में मुख्यालय नही छोड़ने के सख्त आदेश

Almora : पति ने पत्नी की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर कर दी निर्मम हत्या, मकान के निचले तल में बरामद हुआ लहूलुहान शव, पति गिरफ्तार

Corona Update : उत्तराखंड में तीन हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 163 नए मामले, 8 मरीजों की मौत

Breaking : परिवार सहित नैनीताल घूमने आये पूर्व आईएएस अधिकारी का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की सम्भावना


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *