सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के बाद जिले में लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में दन्या पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 737 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बरामद चरस की कीमत लगभग पौने दो लाख रुपये आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अल्मोड़ा-दन्या रोड पर गरुड़ाबाज चाय बागान के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने ग्राम थली (दन्या) निवासी गणेश सिंह बोरा (50 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह को 737 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा। चरस की अनुमानित कीमत ₹1.73 लाख आंकी गई है।
हरियाणा ले जाकर बेचने की थी योजना
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा जाकर चरस बेचने की फिराक में था। आरोपी स्वयं भी नशे का आदी है और मुनाफे के लिए चरस बेचने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसकी मंशा पर पानी फिर गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना दन्या में धारा 8/20 NDPS एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमित जोशी (प्रभारी चौकी जागेश्वर), कांस्टेबल ललित प्रसाद, कांस्टेबल महेश प्रसाद आदि शामिल रहे।
इधर SSP अल्मोड़ा ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा और युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए सख्त कार्यवाही की जाएगी।

