AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा में पुलिस महकमे ने किया 18 यूनिट रक्त दान

पुलिस कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगा
सर्वप्रथम एसएसपी ने खून देकर दी रक्तदान की प्रेरणा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने आज पुलिस कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें एसएसपी रामचंद्र राजगुरु समेत पुलिस कर्मियों व नगर के कुछ युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। यह शिविर एसएसपी के निर्देशन में ही आयोजित हुआ। इस शिविर में 18 यूनिट खून जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को दिया गया, ताकि किसी जरूरतमंद के काम आ सके और किसी को जीवनदान दिया जा सके।

रक्तदान शिविर में एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने सबसे पहले खुद रक्तदान करके अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से एक अलग खुशी की अनुभूति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ नागरिक को जागरुक होकर समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए, ताकि उनका रक्त किसी जरुरतमंद की जिन्दगी बचाने के काम आ सके और यह बड़ा ही पुण्य का कार्य है। शिविर में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, जिला अस्पताल अल्मोड़ा के ब्लड बैंक के प्रभारी डा. आरएस साही, टेक्निशियन मनोज धानिक व भानु तिवारी, लैब सहायक नन्दन सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, वरिष्ठ सदस्य किशन चन्द्र गुरुरानी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रत्यूष पाण्डे, रोबिन भण्डारी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
इन्होंने ने स्वेच्छा से दिया खून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षी रामचन्द्र राजगुरु, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, हेड कांस्टेबल महेश सिंह बिष्ट व दीपक पाण्डे, कांस्टेबल देवेन्द्र पाण्डे, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, राकेश भट्ट, विनोद कुंवर, विरेन्द्र सिंह, कैलाश पाण्डे, विनोद मौर्या, पदम नाथ, दीपक कफल्टिया व स्थानीय युवा कमल बिष्ट, पुष्पेश जोशी, अभिषेक साह, अनूप चन्द्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती