दुखद: नम आंखों से दी दिवंगत जवान को आखिरी विदाई

✍️ एसएसपी देवेंद्र पींचा समेत पुलिस कार्मिकों ने दिया कंधा ✍️ अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक की लहर, श्रद्धांजलि दी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा…

नम आंखों से दी दिवंगत जवान को आखिरी विदाई

✍️ एसएसपी देवेंद्र पींचा समेत पुलिस कार्मिकों ने दिया कंधा
✍️ अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक की लहर, श्रद्धांजलि दी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा के पुलिस परिवार से एक दु:खद समाचार है। जिले के भतरोंजखान थाने में तैनात कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह भण्डारी का गत दिवस सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब वह रात्रि ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। दिवंगत कांस्टेबल भंडारी मूल रुप से ग्राम रैस चोपता, जनपद चमोली के निवासी थे। उन्हें एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी और गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिवंगत आरक्षी देवेंद्र सिंह भंडारी—फाइल फोटो।

गत बुधवार रात्रि 11 बजे के आसपास देवरापानी के पास उनकी कार असंतुलित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई और उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका पार्थिव शरीर रानीखेत लाया गया और आज राजकीय अस्पताल रानीखेत में पोस्टमार्टम हुआ। एसएसपी देवेन्द्र पींचा, सीओ विमल प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक कुमार धनकड़, थानाध्यक्ष भतरोंजखान मदन मोहन जोशी, एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला समेत अल्मोड़ा पुलिस बल ने दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र व पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए नम आखों से श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद सेरिमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी देकर दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी गई। एसएसपी समेत पुलिस कार्मिकों ने दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंत्येष्टि गृह क्षेत्र के लिए रवाना किया।

अल्मोड़ा पुलिस परिवार की ओर से जारी शोक संवेदना में कहा गया है कि वर्ष 2002 में आरक्षी के पद में भर्ती होने के बाद आरक्षी देवेंद्र सिंह भंडारी ने सदैव मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया और पुलिस विभाग में उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। उनका इस तरह अचानक चला जाना, पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *