HomeUttarakhandAlmoraRANIKHET NEWS: चौबटिया से उद्यान निदेशालय हटा, तो उग्र आंदोलन करेंगे पूर्व...

RANIKHET NEWS: चौबटिया से उद्यान निदेशालय हटा, तो उग्र आंदोलन करेंगे पूर्व सैनिक

CNE REPORTER; RANIKHET
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रांतीय महासचिव सूबेदार हरी सिंह नेगी ने यहां चौबटिया से उद्यान निदेशालय को हटाकर देहरादून शिफ्ट करने की कथित कोशिशों का कड़ा विरोध किया है। ऐसा होने पर उग्र विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड राज्य बनने के बीस साल बाद भी यहां की बुनियादी सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। रोजगार के अभाव और वन्य जीवों की समस्या के कारण लोग पलायन कर रहे हैं। राज्य में राजधानी के नाम पर बीस सालों से लोगों को छला जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के सभी पर्वतीय राज्यों की राजधानी पहाड़ के अंदर ही है। सिर्फ उत्तराखंड के शासक देहरादून की सुख सुविधाओं का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर लोगों को बरगलाया जा रहा है। श्री नेगी ने कहा कि अलग राज्य की अवधारणा के अनुसार गैरसैंण में स्थायी राजधानी बनाने की जरूरत है। इसके विपरीत यहां चौबटिया से उद्यान निदेशालय को हटाकर देहरादून भेजने की साजिश चल रही है। यदि सरकार ईमानदार है, तो उसे राज्य स्तरीय कार्यालयों को गैरसैंण में शिफ्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चैबटिया से निदेशालय हटाया गया, तो पूर्व सैनिक उग्र आंदोलन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments