ALMORA NEWS: जीआईसी अल्मोड़ा के पूर्व छात्रों के समूह ने बढ़ाये मदद के हाथ, पीएचसी बाड़ेछीना में बांटे मेडिकल किट, जिला प्रशासन का रहा सहयोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के कई पूर्व छात्रों ने भी कोरोनाकाल में मदद के हाथ बढ़ाये हैं। इन पूर्व छात्रों का समूह…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पीएचसी बाड़ेछीना में मेडिकल किट बांटते प्रतिष्ठित नागरिक एवं उपस्थित लोग।

राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के कई पूर्व छात्रों ने भी कोरोनाकाल में मदद के हाथ बढ़ाये हैं। इन पूर्व छात्रों का समूह आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना पहुंचा। जहां समूह ने तमाम लोगों को मेडिकल किट बांटे। जागरूक लोगों के इस समूह के इस प्रयास को अस्पताल स्टाफ व अन्य लोगों ने खूब सराहा। इन पूर्व छात्रों में नगर के कुछ प्रतिष्ठित नागरिक होटल शिखर के स्वामी एवं होटल एसोसिएशन अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष राजेश बिष्ट, मेडिकल हाल के स्वामी राघव पंत, रिटायर्ड कर्नल भारत जोशी और राजेश साह आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। जिन्होंने यह पहल की।

अल्मोड़ा : मंगलवार को 171 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, जनपद में 02 की मौत

इन पूर्व छात्रों ने एक—दूसरे से संपर्क साध कर अपने क्षेत्र में फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को कम करने के उद्देश्य से ऐसा प्रयास करने की ठानी और इसे अमलीजामा पहनाया। मेडिकल किट वितरण के वक्त सभी को कोविड संक्रमण से स्वयं की हिफाजत करते हुए सभी को इसके लिए प्रेरित करने की प्रेरणा भी दी। मेडिकल किट वितरण के इस सूक्ष्म कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना की चिकित्साधिकारी डा.गरिमा, प्रोग्राम मैनेजर दीपक पंत और बाड़ेछीना व धौलछीना क्षेत्र की एएनएम मौजूद रही। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व जिला प्रशासन के अन्य लोगों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। दरअसल, समूह को विचार आया कि आशा वर्कर घर—घर जा कर लोगों की कुशलक्षेम ले रही हैं, लेकिन उन्हें भी संक्रमण से सुरक्षा की जरूरत है, क्योंकि वह पर्याप्त संसाधनों के अभाव में बिना प्रोटेक्शन किट के जा रही हैं। इसलिए उनके​ लिए ये मेडिकल किट तैयार कर मुहैया कराई गई।

Almora News: अग्निशमन महकमे ने कई जगह किया सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव

ALMORA : गांव में शराब पीकर न्यूसेंस फैला रहा व्यक्ति गिरफ्तार

Almora News : कन्हौणी में लगा शिविर, 48 ग्रामीणों ने कराया Covid test, ग्राम प्रधान ने दिया जागरूकता का संदेश

साहब ! इन चार सालों में गांव की सड़क तो बनी नही, उलटा तोड़ दिये संपर्क मार्ग और पेयजल लाइनें, ग्रामीणों ने Sdm से की शिकायत

भारी बारिश में ढह गई दीवार, आवासीय भवन को खतरा, गृहस्वामी ने लगाई मदद की गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *