अल्मोड़ा: तीन वाहन सीज, 29 चालकों के खिलाफ कार्रवाई

अल्मोड़ा। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जिले में तीन वाहनों को सीज कर लिया…

अल्मोड़ा। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जिले में तीन वाहनों को सीज कर लिया गया है जबकि 29 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 42 हजार संयोजन शुल्क जमा करवाया।
थाना कोतवाली अल्मोड़ा अंतर्गत पुलिस ने बिना कागजात वाहन चलाते तीन चालकों को पकड़ा और उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए तीनों वाहनों को सीज कर लिया। इनमें चालक चन्दन जोशी पुत्र बीसी जोशी, निवासी पोखरखाली अल्मोड़ा का वाहन संख्या यूके 01सी 6685, सुहैल पुत्र सावेद निवासी डुबकिया अल्मोड़ा का वाहन यूपी 22 एच 6083 तथा दीपक चम्याल पुत्र कुंवर सिंह निवासी नगरखान अल्मोड़ा का वाहन यूके 01बी 3064 शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पीएन मीणा के निर्देश पर चल रही चेकिंग के दौरान जिले में इनके अलावा जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 29 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 42 हजार रूपये संयोजन जमा करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *