अल्मोड़ाः संसाधन बढ़ाकर तय समय सीमा में तैयार हो बैराज-तोमर

⏭️ डीएम ने निर्माणाधीन बैराज परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया⏭️ जिला पुस्तकालय का विस्तार कर सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः च्याली में बन…

संसाधन बढ़ाकर तय समय सीमा में तैयार हो बैराज-तोमर

⏭️ डीएम ने निर्माणाधीन बैराज परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया
⏭️ जिला पुस्तकालय का विस्तार कर सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः च्याली में बन रहे बहुद्देश्यीय बैराज परियोजना के कार्य को तय समय सीमा पूरा करें, भले ही इसके लिए संसाधन बढ़ाए जाएं। यह निर्देश आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने परियोजना के स्थलीय निरीक्षण के दौरान दिए। इससे पहले उन्होंने जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया और इसका विस्तार करते हुए पाठकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी विनीत तोमर आज द्वाराहाट ब्लॉक के ग्राम च्याली के समीप गगास नदी पर बन रहे बहुउद्देशीय बैराज परियोजना के स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था सिंचाई खंड रानीखेत के अधिकारियों से परियोजना की विस्तृत जानकारियां ली। कार्य में प्रगति लाने एवं नए सिरे से तय समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि सिविल तथा मैकेनिकल कार्यों को साथ-साथ चलाया जाए और संसाधनों को बढ़ाकर जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जाए। निरीक्षण के वक्त अधिशाषी अभियंता ललित मोहन कुड़ियाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पहले जिलाधिकारी विनीत तोमर ने राजकीय जिला पुस्तकालय अल्मोड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने पुस्तकालय के संबंध में जानकारियां प्राप्त करते हुए अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अच्छी संख्या देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और पुस्तकालय परिसर का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को पुस्तकालय परिसर का विस्तार करने तथा पाठकों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने एवं अनुपयुक्त भवनों एवं सामग्री का निस्तारण कर का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अतरेय सयाना समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *