दिल्ली ब्रेकिंग : संक्रमण के 4482 नए मामले, 265 की मौत, 9403 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार शाम तक कोरोना से संक्रमित 4482 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की…

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज फिर 03 में संक्रमण की पुष्टि

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार शाम तक कोरोना से संक्रमित 4482 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1402873 तक पहुंच गयी है और इस अवधि में महामारी से 265 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,111 हो गया है। वर्तमान में पॉजिटिविटी दर 6.89 फीसदी है।

मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में आज बताया गया कि राजधानी में पॉजिटिविटी दर 6.89 फीसदी और मृत्यु दर 1.58 पर बनी हुई हैं। दिल्ली में नए मामलों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 50,863 तक पहुंच गयी है लेकिन इसी अवधि में 9403 लोगों के ठीक होने से कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 13,29,899 हो गयी है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों में कुल 65,004 नमूनों के परीक्षणों से उक्त नए मामले सामने आए हैं। कुल नमूनों में 43,915 आरटी पीसीआर / सीबीएनएएटी / ट्रू नेट और 21,089 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं।

Big News : तो क्या उत्तराखंड में कोरोना के बाद अब Black fungus लेने लगा है लोगों की जान, आज हो गई दूसरी मौत ! नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी मिले केस, हल्द्वानी में भी एक संदिग्ध

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अस्पतालों में 9,906 कोविड बेड उपलब्ध हैं, समर्पित कोविड केयर सेंटर में 5,600 और समर्पित कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 478 बेड उपलब्ध हैं। बुलेटिन के अनुसार उक्त अवधि में 1,13,310 लाभार्थियों को टीका लगाया गया, जिसमें 93,718 को पहली खुराक और 19,592 लोगों की दूसरी खुराक शामिल है।

राजधानी में एक मई से सभी वयस्क कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए पात्र हैं, लेकिन वयस्कों की आबादी अधिक है जबकि टीकों की मात्रा तथा उपलब्धता कम होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन सेवा और आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गयी है। राजधानी में कल से 24 मई सुबह तक लॉकडाउन को बढाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *