सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आज यहां पुलिस और स्वास्थ महकमे की साझा टीम ने मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की, लेकिन कहीं कोई अनियमितता व गड़बड़ी पकड़ में नहीं आई। जिससे जहां मेडिकल स्टोर संचालकों ने राहत की सांस ली जबकि टीम के हाथ निराशा लगी।
कोविड संक्रण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए एक टीम गठित की गई है। टीम ने बुधवार को नगर के प्रतिष्ठित मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की। रेमडेसिविर इंजेक्शन, आक्सीजन सिलिंडर, आक्सीजन किट और अन्य दवाइयों की चेकिंग की गई, लेकिन मेडिकल स्टोरों में टीम को सब ठीकठाक ही मिला।
हालांकि टीम दवा स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दे आई कि यदि दवाइयों की कालाबाजारी हुई तो सख्त कार्रवाई होगी। टीम लीडर चीफ फार्मासिस्ट बीएल वर्मा ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी मेडिकल स्टोर से शिकायत आदि मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी। टीम में कोतवाल डीआर वर्मा के अलावा पुलिस जवान, स्वास्थ कर्मी शामिल थे।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम
Leave a Reply