Haldwani Breaking : कोरोना काल में भीड़ नियंत्रण को मंगलपड़ाव में प्रशासन ने लागू किया odd-even formula, जानिये क्या हैं नये नियम….
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
कोरोना काल में भीड़ नियंत्रण को प्रशासन ने एक बेहद सकारात्मक पहल करते हए मंगल पड़ाव की सब्जीमंडल में अब odd-even formula लागू कर दिया है। साथ ही कुछ नये सख्त नियम लागू कर दिये हैं, जिसका अनुपालन फड़ व्यावसायियों को हर हाल में करना होगा।
उल्लेखनीय है कि अब रजिस्टर्ड ठेले फड़ वालों को मंडी में फड़ लगाने की इजाजत है। होली मैदान के पास लगने वाली फल की दुकानों को भी मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के सामने shift कर दिया गया है। यह कदम प्रशासन ने सब्जी मंडी में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए उठाया है। सब्जी मंडी में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग यहां पर न तो सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलन का खतरा बढ़ गया है। शिकायत के बाद मंगलवार को प्रशासन ने छापा भी मारा था और कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों को सख्त चेतावनी भी दी थी, लेकिन लोगों पर चेतावनी का कोई असर देखने को नहीं मिला।
बुधवार को फिर वही नजारा सब्जी मंडी में देखने को मिला। लोगों की बढ़ती भीड़ और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसडीएम विवेक राय, एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र पुलिस फोर्स के साथ सब्जी मंडी पहुंच गए। प्रशासन ने निर्णय लिया कि मंडी में नगर निगम से पंजीकृत ठेले ही लगाए जाएंगे। साथ ही किसी भी फल सब्जी विक्रेता के परिजन मंडी में प्रवेश नहीं करेंगे। प्रशासन ने ठेला कारोबारियों से कोविड नियमों का पालन को कहा है। प्रशासन ने मंडी में सड़क के बीच लगी ठेलों की लाइन को भी हटा दिया है।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
ध्यान से पढ़िये, यह हैं नये नियम —
एसडीएम विवेक राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी मंडी में भीड़ कम करने के लिए odd-even formula लागू किया गया है। मंडी में एक दिन आड नंबर एक, तीन, पांच, सात नंबर वाले ठेले लगेंगे, बकि दूसरे दिन ईवन नंबर दो, चार, छह, आठ नंबर ठेले लगाए जाएंगे। रोस्टर के अनुसार एक-एक दिन के अंतराल पर ये ठेले लगेंगे। यह भीड़ को कम करने में सहायक होगा। एसडीएम विवेक राय ने बताया कि होलिका मैदान में लगने वाले पफल के ठेलों को भी मंगलपड़ाव चौकी के सामने shift कर दिया गया है। इससे भीड़ की रोकथाम होगी और संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा।
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम