HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर ब्रेकिंग : एडीएम कांडपाल ने काटा मास्क न पहनने पर प्रभारी...

रुद्रपुर ब्रेकिंग : एडीएम कांडपाल ने काटा मास्क न पहनने पर प्रभारी तहसीलदार और ग्राम प्रधान का चालान, बोले-नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं

रुद्रपुर। अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल न रुद्रपुर के प्रभारी तहसीलदार और एक ग्राम प्रधान का मास्क न पहनने पर चालान काट दिया। उन्हें दो-दो सौ रुपये का जुर्माना लगा है।अपर जिलाधिकारी ने कहा कोविड-19 संकरमण की रोक-थाम के लिये सभी अधिकारी/कर्मचारी/आम जन सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये मास्क का उपयोग अवश्यक करें। जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल ने प्रभारी तहसीलदार रूद्रपुर भूपेंद्र सिंह चौहान को बगैर मास्क के पाए जाने को गंभीरता से लिया। उन्होंने चौहान का दो सौ रूपये का चालन किया।

वहीं सेवानिवृत सर्वे चैनमेन रूद्रपुर शिवमूरत भी बगैर मास्क पहने पाए गए। उनका भी दो सौ रूपये का चालान किया गया। इधर जिले के ग्राम प्रधान भरतपुर जसपुर हुकम सिंह को भी एडीएम ने बगैर मास्क पहने पकड़ लिया। उनका भी दो सौ रूपये का चालन किया गया। एडीएम कांडपाल ने कहा कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम के लिये सभी अधिकारी, कर्मचारी व आम जन को जागरूक रहना है। मास्क पहनने के साथ ही सामाजिक दूरी का ध्यान रखना आवश्यक है।

इसके लिए बार -बार अनुरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किए जाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा इस संक्रमण को रोकने के लिये हम अपने बचाव के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होने कहा जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। नियमों के पालन के लिए लगातार मानिटरिंग भी जारी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments