सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला प्रशासन की टीम ने मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालकों से आवश्यक दवाओं का उचित स्टॉक रखने के लिए निर्देशित किया। साथ ही चेतावनी भी दी कि दवाओं की कालाबाजारी एवं ओवररेटिंग बर्दाश्त नही की जाएगी।
Breaking News : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, 8 हजार 390 नए संक्रमित, 118 की मौत
जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की टीम ने नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण पर कोविड संक्रमण में प्रयोग की जाने वाली दवाओं के स्टॉक की जांच की तथा जरूरी दवाइयों की पर्याप्त मात्रा रखने के निर्देश। उन्होंने कोविड दवाओं के खरीदने वाले मरीजों के नाम व कांट्रेस्ट नम्बर भी अवश्य दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही दवाओं की कालाबाजारी एवं ओवररेटिंग पर होगी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। इस दौरान तहसीलदार दीपिका एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
Breaking : अभिनेत्री कंगना रनौत को हुआ कोरोना, सेल्फ क्वारंटीन