अल्मोड़ा न्यूज: बाइक सीज, मार्ग अवरुद्ध करने पर जुर्माना ठोका, कोविड नियमों के उल्लंघन पर 6 के खिलाफ कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले भर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर एवं इन्टरसैप्टर प्रभारी एसआई जीवन सामंत ने चेकिंग के दौरान पाया कि प्रदीप कुमार पुत्र दीपक कुमार, निवासी ग्राम छानी ल्वेशाल कौसानी, अल्मोड़ा बिना कागजात के ही कोसी क्षेत्र में मोटर साइकिल संख्या यूपी-21 सीसी-5347 को चला रहा है। इस पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मोटरसाईकिल को सीज कर लिया।
इसके अलावा सोमेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत जाल धौलाड़ में प्रदीप कुमार पुत्र हरीश चन्द्र निवासी धौलाड़ को जुर्माना ठोक दिया। पुलिस ने पाया कि प्रदीप कुमार द्वारा मुख्य मार्ग में निर्माण सामग्री डालकर यातायात बाधित किया गया है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर लोक न्यूसैंस पैदा करने पर थाना सोमेश्वर में, द्वाराहाट में 1—1 और लमगड़ा व चौखुटिया थानांतर्गत 2—2 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा—81 के तहत कार्यवाही की और 2000 रुपये संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।