अल्मोड़ा, 12 अगस्त। एसएसपी के निर्देश पर चल रही चेकिंग के चलते पुलिस ने जिले में कोविड—19 को लेकर बने नियमों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए कुल 190 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
इनमें महामारी अधिनियम के तहत 103 व्यक्तियों पर कार्रवाई अमल में लाई गईं और उनसे संयोजन जमा करवाया गया।मास्क नहीं पहनने वाले 54, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 43 और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 6 व्यक्ति शामिल हैं। इनके अलावा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 87 चालकों के विरूद्व कार्रवाई हुई और 59 हजार रूपये संयोजन शुल्क लिया गया। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लघंन करने पर चालक सूरज कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी झसियाटाना अल्मोड़ा के वाहन संख्या यूके 01 बी 3274 को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर लिया।
होटल में शराब पिलाते एक गिरफ्तार :— उधर चौखुटिया थाना अंतर्गत मासी चौकी प्रभारी सुनिल धानिक ने मासी में बचे सिंह पुत्र स्व. ग्राम चौना, पोस्ट मासी, थाना चौखुटिया को अपने होटल में ग्राहको को शराब परोसते पाया। उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की गयी।
अल्मोड़ा : नियम तोड़ने पर 190 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, एक गिरफ्तार और एक वाहन सीज
अल्मोड़ा, 12 अगस्त। एसएसपी के निर्देश पर चल रही चेकिंग के चलते पुलिस ने जिले में कोविड—19 को लेकर बने नियमों तथा यातायात नियमों का…