ब्रेकिंग न्यूज : धरे गये पूर्व मंत्री बेहड़ के कार्यालय में चोरी के आरोपी, दो गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, किच्छा पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के किच्छा स्थित कार्यालय में गत दिवस हुई चोरी की घटना का खुलासा हो गया है। पुलिस…

सीएनई रिपोर्टर, किच्छा

पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के किच्छा स्थित कार्यालय में गत दिवस हुई चोरी की घटना का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को कोतवाली किच्छा क्षेत्रांतर्गत पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार तिलकराज बेहड़ के आवास विकास, किच्छा स्थित कार्यालय में हुई चोरी के संबंध में कोतवाली किच्छा में तिलकराज बेहड़ के निजी सचिव मेहुल शर्मा द्वारा तहरीर दी गई थी।

दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली किच्छा में धारा 457/380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। मामला पूर्व कैबिनेट मंत्री के कार्यालय में हुई चोरी से संबंधित होने के कारण काफी हाईप्रोफाइल था।

उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा—निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा व एसएसआई कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु कोतवाली किच्छा में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु अथक प्रयास करते हुए विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर एनालिसिस किया गया। कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।

आज शुक्रवार को प्रातः 10 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सैंट भारद्वाज स्कूल किच्छा के पास से दो आरोपियों रतन वैद्य पुत्र अमल वैद्य निवासी वार्ड नंबर 8, पंत कॉलोनी, थाना किच्छा, उधम सिंह नगर तथा हिमांशु चौहान पुत्र रविंद्र चौहान निवासी शगुन होटल के पीछे आवास विकास किच्छा उधम सिंह नगर को उक्त घटना से संबंधित चोरी की बैटरी को ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नशे की लत के चलते वह छोटी—मोटी चोरी करते हैं। आरोपियों में से एक रतन वैद्य उपरोक्त वर्तमान में पैरोल पर रिहा था। दोनों आरोपियों न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी उप कारागार भेज दिया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह बुटोला, कांस्टेबल दीपक बोरा, प्रवेश गुप्ता, त्रिलोक पांडे, एसपीओ योगेंद्र कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *