किच्छा-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर हादसा : दो युवकों की मौत

शांतिपुरी | किच्छा-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से…

हल्द्वानी : कैंची मंदिर के दर्शन कर लौट रहे युवक व युवती की हादसे में मौत

शांतिपुरी | किच्छा-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनको किच्छा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को किच्छा से कार (यूके 06एएम 0838) हल्द्वानी की ओर जा रही थी। हल्द्वानी से बाइक (यूपी 25डीजे 5299) पर सवार तीन युवक अंकित, सोनू व दीपक किच्छा की ओर जा रहे थे। शांतिपुरी गेट के पास कार से टकराकर अनियंत्रित हुई बाइक किच्छा से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई।

हादसे में एक बाइक पर सवार अंकित यादव (20) निवासी सराय तल्फी थाना सीबीगंज बरेली और दूसरी बाइक पर सवार जसवीर सिंह (25) निवासी उत्तमनगर थाना बहेड़ी की मौत हो गई। जसवीर किच्छा में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था और दवा की डिलीवरी देने के लिए बाइक से लालकुआं जा रहा था।

डेढ़ घंटे तक नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को मामले की सूचना दी। लेकिन डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची थी। राहगीरों ने दोनों घायलों सोनू और दीपक को इलाज के लिए किच्छा सीएचसी पहुंचाया। सूचना पर पंतनगर एसएचओ राजेंद्र सिंह डांगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

अंकित ने नहीं पहना था हेलमेट

सड़क हादसे का शिकार अंकित ने बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहना था। इसके चलते हादसे में उसका जबड़ा और दायां पैर टूट गया था और सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। अगर उसने हेलमेट पहना होता तो सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें नहीं लगती और उसकी जान बच सकती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अति व्यस्त मार्ग पर डिवाइडर होने चाहिए। कई बार वाहनों के ओवरटेक करने से हादसे हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *